scorecardresearch
 
Advertisement

Video: कोरोना का साइड इफेक्ट, खुद कार ड्राइव करते नजर आए सीएम उद्धव ठाकरे

Video: कोरोना का साइड इफेक्ट, खुद कार ड्राइव करते नजर आए सीएम उद्धव ठाकरे

कोरोना वायरस ने महाराष्ट्र सरकार की नींद उड़ा रखी है. हालात तो यहां तक पहुंच गए कि मुख्यमंत्री के आवास मातोश्री के पास एक चायवाले में कोरोना वायरस मिल गया. इसके बाद से हड़कंप मच गया. बीएमसी ने आनन-फानन में मातोश्री और आसपास के इलाकों को सीज कर दिया. बीएमसी के अधिकारियों ने 270 से ज्यादा लोगों के सैंपल लिए, जो चाय वाले के संपर्क में आए थे. उद्धव की सुरक्षा के लिए मातोश्री पर तैनात 150 जवानों को क्वारंटीन में भेजा गया है. सीएम उद्धव खुद कोरोना को लेकर काफी एहतियात बरत रहे हैं. इसे कोरोना का ही साइड इफेक्ट कहेंगे कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज जब कैबिनेट मीटिंग के निकले तो उनके इस अंदाज को देखकर हर कोई दंग रह गया. मुंह पर मास्क लगाए हैं. अपने आधिकारिक घर वर्षा के लिए निकले उद्धव ठाकरे खुद कार ड्राइव करके हुए सबसे आगे चल रहे थे, उनकी सिक्योरिटी का दस्ता उनके पीछे था. उद्धव की कार में ना तो ड्राइवर था और ना ही कोई सुरक्षाकर्मी.

In the wake of coronavirus pandemic, Maharashtra CM Uddhav Thackeray drove his car himself. Uddhav Thackeray and his security personnel have been maintaining social distancing. Uddhav Thackeray has been seen driving himself while his security officers follow him in other cars. Watch the video.

Advertisement
Advertisement