scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: नायडू ने सांसदों को मास्क उतारने कहा, चिदंबरम ने जताई आपत्ति

VIDEO: नायडू ने सांसदों को मास्क उतारने कहा, चिदंबरम ने जताई आपत्ति

जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस के मामले देश में रोज बढ़ते जा रहे हैं. एहितायत के तौर पर लोग कई तरह के कदम उठा रहे हैं और इसमें मास्क भी एक है. आम लोगों के अलावा सांसद भी एहितायत बरत रहे हैं. बुधवार को राज्यसभा के कुछ सांसद मास्क पहनकर ही सदन में पहुंचे. सभापति वेंकैया नायडू ने इसपर ऐतराज जताया और कहा कि सदन में इसकी इजाजत नहीं है. वेंकैया नायडू ने सांसदों को मास्क उतारने कहा तो चिदंबरम ने जताई आपत्ति.

Amid the scare of coronavirus spread, members of Parliament attended the budget session wearing masks. Chairman M Venkaih Naidu asked mask-wearing MPs to remove it if they wanted to attend the proceedings. P Chidambaram opposed Venkaih Naidu for asking to remove masks.

Advertisement
Advertisement