scorecardresearch
 
Advertisement

मुंबई, मध्यप्रदेश और राजस्थान कोरोना से बेहाल, देखें ये खास रिपोर्ट

मुंबई, मध्यप्रदेश और राजस्थान कोरोना से बेहाल, देखें ये खास रिपोर्ट

कोरोना पर काबू पाने के लिए शहर-शहर हॉट स्पॉट बनाए गए हैं. दिल्ली में तो हालात काबू में लग रहा है लेकिन मुंबई, मध्यप्रदेश और राजस्थान बेहाल है. कोरोना से मुंबई शहर में कोहराम मचा हुआ है. पिछले 24 घंटे में मुंबई में 183 नए मामले सामने आए और 2 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. कोरोना वायरस मुंबई की झुग्गी बस्तियों में पैर पसार चुका है. लगातार बिगड़ते हालात के बीच बांद्रा और मुंब्रा जैसी घटनाओं से ये आशंका भी मजबूत हो रही है आगे स्थित और गंभीर हो सकती है. मध्यप्रदेश के कोरोना हॉटस्पॉट में भी संक्रमण की रफ्तार पर फिलहाल ब्रेक लगता नहीं दिख रहा. गुरुवार को एमपी में कुल 197 नए मामले सामने आए. इसमें से 133 मामले सिर्फ इंदौर से हैं. जबकि भोपाल में 9 नए केस सामने आए.

To contain the spread of coronavirus, the area has been marked and termed as a hotspot. Delhi cases of coronavirus dips, but Mumbai, Madhya Pradesh and Rajasthan are suffering a lot and cases tally is increasing. In the last 24hrs, 183 new cases have been reported in Mumbai and 2 lost their lives. In Madhya Pradesh on Thursday, 197 cases were reported, 133 from Indore itself and 9 from capital Bhopal. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement