scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: लॉकडाउन में दिल्ली पुलिस ने कराई 900 से ज्यादा महिलाओं की डिलिवरी

VIDEO: लॉकडाउन में दिल्ली पुलिस ने कराई 900 से ज्यादा महिलाओं की डिलिवरी

कोरोना के संकट में जहां डॉक्टर मरीजों की सेवा में अग्रिम मोर्चे पर तैनात हैं वहीं पुलिस के जवान भी आम लोगों की तरह-तरह से मदद कर रहे हैं. कई मामलों में वो देवदूत बन गए हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने 900 से ज्यादा महिलाओं की डिलीवरी कराई है. पुलिस के जवान ना सिर्फ कानून व्यवस्था देख रहे हैं बल्कि लॉकडाउन में तमाम लोगों को ऐसी-ऐसी मदद कर रहे हैं जिसकी मिसालें इससे पहले कम ही मिलती थीं.दिल्ली पुलिस के मुताबिक लॉकडाउन काल में दिल्ली पुलिस की पीसीआर अब तक 900 ऐसी गर्भवती महिलाओं की प्रसव में मदद कर चुकी है. इनमें चार मामलों में तो पुलिस जिप्सी में ही महिलाओं ने बच्चे को जन्म दिया. इनमें अधिकतर मामले दक्षिण दिल्ली के हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Amid lockdown, Delhi Police has been successfully delivering good news to city folks. So far, about 900 cases have been reported where the cops helped in transporting expecting mothers to hospitals, while ensuring their safely en route. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement