scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना के खिलाफ मोदी 'सप्तपदी', आशुतोष ने समझाया मतलब

कोरोना के खिलाफ मोदी 'सप्तपदी', आशुतोष ने समझाया मतलब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है. पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगले एक सप्ताह में कोरोना से लड़ाई को और भी ज्यादा गंभीरता से लिया जाएगा. इस दौरान हर कस्बे, हर थाने, हर जिले, हर राज्य को परखा जाएगा. पीएम मोदी ने अंत में देशवासियों से 3 मई तक 7 खास बातों पर ध्यान देने का आग्रह भी किया है. आजतक पर आशुतोष ने समझाया सप्तपदी का मतलब. देखें वीडियो.

In his address to the nation on Tuesday, Prime Minister Narendra Modi has extended the lockdown for more 19 days, to 3rd May. He talked about the further course of action to deal with the crisis posed by COVID-19 pandemic. In this address, he appealed the citizens to adhere to these seven points. Watch how Ashutosh interprets seven points by PM Modi.

Advertisement
Advertisement