आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 मुख्यमंत्रियों से कोरोना को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ युद्ध में सबसे मिलकर चलने की अपील की. देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है पर कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक आज प्रधानमंत्री मोदी देश को संबोधित कर सकते हैं और लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान कर सकते हैं. हालांकि 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल को समाप्त होने वाला था. कोरोना से देश में 7 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं.