scorecardresearch
 
Advertisement

देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 31 प्रतिशत से अधिक- स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 31 प्रतिशत से अधिक- स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 67 हजार के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल कंफर्म केस 67 हजार 152 है, जिसमें 2 हजार 206 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 हजार 917 लोग ठीक हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव 20,917 का अब तक इलाज किया जा चुका है. जबकि 44,029 एक्टिव केस हैं जिन पर निगरानी रखी जा रही है. बीते 24 घंटों में 4213 केस आए हैं सामने. इलाज के बाद आज 1569 मरीज ठीक हुए. उन्होंने बताया कि कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 31.15% है. देखिए पूरी प्रेस कॉन्फ्रेंस.

The total number of recoveries is 20917, 44029 people are under active medical supervision. In last 24 hours, there were 4213 new cases and 1559 recoveries. Recovery rate is now at 31.15%. Total number of cases is at 67,152, Lav Agarwal, Joint Secretary of Health Ministry informed. Watch full press confrence.

Advertisement
Advertisement