देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है. मरीजों की संख्या 433 हो गई है. कोरोना की चपेट में आकर अब तक 8 लोग जान गंवा चुके हैं. अकेले 24 घंटे में 50 से अधिक नए मरीज आए हैं और तीन मौतें हुई हैं. कोरोना के चलते पूरे पंजाब में कर्फ्यू लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने इसका ऐलान किया. दिल्ली AIIMS में सभी तरह की ओपीडी सेवा बंद रहेंगी. कोरोना वायरस से जुड़ी लेटस्ट अपडेट इस वीडियो में देखें.
The spread of coronavirus is intensifying day by day. 433 positive cases of the virus have been reported in the country so far. 8 people have lost their lives to this deadly virus. In the wake of the current situation, the Punjab government on Monday imposed a curfew to combat coronavirus. Watch the latest updates on coronavirus in this video.