लॉकडाउन 3.0 में कई रियायतें मिल रही हैं. इन रियायतों में से एक है शराब की बिक्री. कल सोमवार सुबह जैसे ही शराब की दुकानें खुलीं, लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. भीड़ भी ऐसी, जिसे न सोशल डिस्टेंसिंग की फिक्र, न कोरोना का खौफ. कल देशभर से ऐसी ही तस्वीरें आईं, जिन्होंने चिंता में डाल दिया है. आखिर क्यों राज्य सरकारों को शकाब की बिक्री शुरु करनी पड़ी? ये समझने के लिए हमें समझना होगा कि शराब बिक्री से एक राज्य को कितना फायदा होता है. इस वीडियो में देखें शराब बिक्री से कैसे राज्य सरकारों की कितनी कमाई होती है.