राजधानी दिल्ली में पहले 20 हॉटस्पॉट इलाकों को सील किया गया था. जो अब बढ़कर 25 हो गए. सरकार ने 25 हॉटस्पॉट इलाकों में सख्ती बढ़ा दी है. सदर बाजार और बंगाली मार्केंट को बाद में शामिल किया गया. मरकज के मामले सामने आने के बाद दिल्ली अचानक कोरोना एपीसेंटर बन गया. यूपी, बिहार, महाराष्ट्र समेत देश के अन्य राज्यों में कोरोना के रफ्तार को रोकने के लिए डब्ल लॉक लगा लिया है. .देश के कई इलाकों में कोरोना हॉटस्पॉट वाले इलाके में पूरी तरह से बंदी है. यूपी में 15 जिलों के 104 इलाकों में आज सीलबंदी का दूसरा दिन है.