scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना संकट: बंगाल में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य

कोरोना संकट: बंगाल में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य

पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने बंगाल में सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया है. रविवार की शाम को ये आदेश जारी हुआ. आदेश में कहा गया है कि सार्वजनिक स्थानों पर फेस कवर जरूरी है. फेस कवर तौलिया, रूमाल आदि कुछ भी हो सकता है. बंगाल में अब तक कोरोना के 116 मामले सामने आ चुके हैं और 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

The West Bengal Mamata Banerjee government on Sunday made it compulsory to wear a mask at public places. Face cover can be of anything like a towel, handkerchief, folded dupatta or any such material that acts as a protective cover. In West Bengal, coronavirus cases have surged to 116 and 7 people died.

Advertisement
Advertisement