भारत में कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर आएगी? इसे लेकर सरकार से लेकर आम लोगों संचय कर रहे हैं. दूसरी लहर तो थमती सी दिख रही है. लेकिन केरल में बढ़ते मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में तीसरी लहर को लेकर खतरा बना हुआ है. आईआईटी कानुपर के प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने आज तक से कोरोना के तीसरी लहर के खतरे को लेकर खास बातचीत की है. प्रोफेसर मनिंद्र का कहना है कि नए वेरिएंट पर ये निर्भर करेगा. अगर कोई नया वेरिएंट नहीं आता है, तो देश में तीसरी लहर नहीं आनी चाहिए. देखें वीडियो.
Many studies claim that Covid-19 third wave will hit India in October-November, raising concerns for the government and citizens. But, now a study has been done by IIT Kanpur which gives a big relief. Aaj Tak speaks with IIT Professor Manindra Agarwal over the threat of the third wave of pandemics. Manindra said- if no new variant is detected in India, then there is a chance that the third wave will be averted. Watch the video to know more.