scorecardresearch
 
Advertisement

Covid Update: 'हमको किसी का डर नहीं, सिर्फ भगवान से डरते हैं', देखें कोरोना से बेपरवाह लोगों के तर्क

Covid Update: 'हमको किसी का डर नहीं, सिर्फ भगवान से डरते हैं', देखें कोरोना से बेपरवाह लोगों के तर्क

भीड़-भाड़ और कोरोना नियमों की अनदेखी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिंता बढ़ा दी है. मंत्रिपरिषद की बैठक में पीएम मोदी को कहना पड़ा कि भीड़ और लापरवाही की तस्वीरें डरा रही हैं. कोरोना के नए केस लगातार बढ़ रहे हैं. बीते चार दिनों में नए केस जहां 34 हजार 703 से बढ़कर 45 हजार के पार कर गए वहीं मौत का आंकड़ा भी 553 से बढ़कर 908 पर पहुंच गया है. इसकी वजह है भीड़-भाड़ और उस भीड़ में कोरोना नियमों की अनदेखी. हिल स्टेशनों पर लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं. वहीं देश के बड़े शहरों में भी लोग दूरी और मास्क को अब गैरजरूरी समझ रहे हैं जबकि सरकार तीसरी लहर की तैयारियों में जुटी है और 23 हजार करोड़ का पैकेज लेकर आई है. देखें ये वीडियो.

With Covid-19 cases declining across the country, states have started to ease restrictions to resume economic activities and people’s movement. Despite authorities urging the public to continue following covid protocols like masking and social distancing with the threat of a third wave looming large, people seem to have learned no lessons. This, despite the second wave of the pandemic, has infected and killed a record number of people, but still people are not alert and risking their lives deliberately. Watch this video.

Advertisement
Advertisement