कोरोना के खिलाफ एकजुट देशवासियों ने शुक्रवार रात 9 मिनट की दिवाली मनाई. रात 9 बजे दीए, मोमबत्तियां और फ्लैशलाइट जलाकर लोगों ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता का संदेश दिया. खुद पीएम नरेंद्र मोदी, उनकी मां हीराबेन, विभिन्न केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता, बॉलीवुड सेलिब्रिटी से लेकर आम लोग तक इस मुहिम में शामिल हुए. पीएम मोदी की अपील पर साथ आए अधिकतर देशवासियों ने जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया, वहीं खुद बीजेपी के एक नेता इसका मखौल उड़ाते नजर आए. बीजेपी विधायक राजा सिंह अपने कुछ समर्थकों के साथ मशालों के साथ नजर आए. पीएम मोदी ने अपील की थी कि लोग अपने घरों की बालकनी या दरवाजे पर ही रहें, बाहर न निकलें, साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. देखें पूरा वीडियो