scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus Vaccine में सुअर की चर्बी वाले विवाद का सच क्या है? देखें ये रिपोर्ट

Coronavirus Vaccine में सुअर की चर्बी वाले विवाद का सच क्या है? देखें ये रिपोर्ट

कोरोना महामारी का तोड़ हिंदुस्तान कैसे निकालेगा. कौन सी वैक्सीन को भारत सरकार मंजूरी देगी. वैक्सीन कहां से खरीदी जाएगी. ये सारे सवाल अभी भी जवाब के इंतजार में ही हैं. लेकिन देश में वैक्सीन पर मुहर लगने से पहले ही वैक्सीन पर विवाद उठने लगा है. कुछ मुस्लिम संगठनों ने कोरोना वैक्सीन में सुअर की चर्बी के इस्तेमाल को लेकर शक जताया है. वैक्सीन में सुअर की चर्बी वाले विवाद का सच क्या है, देखें इस रिपोर्ट में.

According to ulemas or Muslim scholars, the use of pork is forbidden in Islam. Ulemas suspects use pork in the Chinese vaccine. Therefore, Muslim religious leaders have appealed to the Indian government not to order the Chinese vaccine, not permissible for people from the religion under Islamic laws. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement