scorecardresearch
 
Advertisement

Britain में Coronavirus के नए strain का खतरा, Antarctica में भी Covid की दस्तक!

Britain में Coronavirus के नए strain का खतरा, Antarctica में भी Covid की दस्तक!

ब्रिटेन से हाल ही में भारत आए बीस यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. विशषज्ञों ने आशंका जाहिर की है कि यात्री नए कोरोना वायरस स्ट्रेन से संक्रमित हो सकते हैं. सीसीएमबी हैदराबाद के डायरेक्टर राकेश मिश्रा ने आजतक को ये जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि यूके में 60 फीसदी मरीज नये कोरोना वायरस स्ट्रेन से संक्रमित हैं. नए साल का काउंटडाउन शुरू हो गया है. उसके साथ ही कोरोना के नए खतरे का भी मानो काउंटडाउन चल रहा हो. इन सबके बीच अब अंटार्कटिका में कोरोना केस का मिलना कुछ इसी आशंका को मजबूत कर रहा है. साथ ही ब्रिटेन में मिलने नए वायरस ने भी डरा दिया है.देखें खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement