scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: कोरोना की रफ्तार से घबराइए मत! जरूर राहत देगी यह खबर

VIDEO: कोरोना की रफ्तार से घबराइए मत! जरूर राहत देगी यह खबर

कोरोना के बढ़ते आंकड़ों से अगर आप डर रहे हैं तो इस खबर को ध्यान से देखिये. ये आपके डर को कम करने के लिए है. देश में कोरोना का कुल केस दो लाख पहुंचने वाला हैं, जो लोगों को परेशान कर रहा है. लेकिन कुल केस के साथ जुड़े दो आंकड़े उम्मीद बंधाने वाले हैं. कल पहली बार एक्टिव केस और ठीक हुए मरीज लगभग बराबरी पर आ गए. जी हां, देश में अगर एक्टिव केस करीब 93 हजार हैं तो ठीक हुए मरीज भी करीब 91 हजार हैं. भारत का रिकवरी रेट 48 फीसदी के पार कर गया है. जबकि मृत्यु दर 2.83 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय को उम्मीद है कि जल्द ही भारत में रिकवरी रेट 50 फीसदी पार कर जाएगा. ये आंकड़ा देखिये किस तरह लगातार रिकवरी रेट बढ़ी है. देखें वीडियो.

On Day 2 of Unlock India most states witnessed rush as public transport was allowed and shops opened except in containment zones. While, the number of coronavirus cases continue to rise in India, the government has said that the recovery rate has climbed to 48 per cent and the mortality rate is on a decline. Watch video.

Advertisement
Advertisement