scorecardresearch
 
Advertisement

PM केयर्स फंड से ₹ 3100 करोड़ का आवंटन, प्रवासी मजदूरों का भी रखा ध्यान

PM केयर्स फंड से ₹ 3100 करोड़ का आवंटन, प्रवासी मजदूरों का भी रखा ध्यान

पीएम केयर्स फंड से 3100 करोड़ रुपयों का आवंटन हुआ है. इसमें से 1000 करोड़ प्रवासी मजदूरों के लिए, 2000 करोड़ वेंटिलेटर्स के लिए और 100 करोड़ वैक्सीन बनाने के लिए आवंटित किए गए हैं. कोरोना वायरस से निपटने के ​लिए प्रधानमंत्री ने देशवास‍ियों से दान करने का आह्वान किया था और इसके लिए पीएम सिटीजन असिस्टेंट ऐंड रिलीफ इन इमरजेंसी सिचुएशन फंड बनाया गया था. इसके बाद इस फंड में दान करने की होड़ लग गई और कारोबार जगत से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक और सितारों से लेकर आम आदमी तक हर क‍िसी ने दान द‍िया.

PM CARES (Prime Minister Citizen Assistance and Relief in Emergency Situations) Fund Trust on Wednesday decided to allocate Rs 3,100 crore for the fight against the coronavirus. Out of Rs 3,100 crore, a sum of approximately Rs 2,000 crore will be earmarked for the purchase of ventilators, Rs 1,000 crores will be used for the care of migrant labourers and Rs 100 crores will be given to support vaccine development. Watch the video for more detailed information.

Advertisement
Advertisement