scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना का खौफ: लॉकडाउन में फंसे मजदूर, पैदल गांव जाने को मजबूर

कोरोना का खौफ: लॉकडाउन में फंसे मजदूर, पैदल गांव जाने को मजबूर

कोरोना वायरस के संकट के बीच संक्रमण रोकने के लिए पीएम मोदी ने मंगलवार को देशभर में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया है. लोगों से घर रहने की अपील की गई है. लेकिन लोगों के बीच कोरोना वायरस का खौफ कम होता नजर नहीं आ रहा है. घर जाने की जल्दी के चलते अलग-अलग राज्यों में प्रवास मजदूर अपने घरों की और पैदल जाते नजर आए. वहीं अहमदाबाद में काम कर रहे राजस्थान के मजदूरों ने वापस राजस्थान लौटने का फैसला किया. मजदूरों का मानना है कि लॉकडाउन के चलते काम पूरी तरह से ठप हो गया है. जिसके कारण उनको मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. देखिए मजदूरों से बात करती हमारी संवाददाता गोपी घांघर

Despite repeated assurances by the Central and state government of no shortage of food and essential services in Delhi, many daily wage earners have started fleeing the ahmedabad on foot to return to their native villages in nearby rajasthan and other states because of the hardships being faced by them.

Advertisement
Advertisement