कोरोना के मामले जिस तरह से सामने आ रहे हैं उसे देखते हुए अगला एक हफ्ता काफी अहम है. इस हफ्ते में कोरोना के केस पीक को छू सकते हैं. अभी आलम ये है कि घरों में पूरी की पूरी फैमिली संक्रमित हो रही. ऐसे में लोगों को अगले 8 दिन सजग रहने की ज्यादा जरूरत है. उसके बाद नए मामलों में कमी आ सकती है और कोरोना से मरने वाले लोगों की तादाद भी कम हो जाएगी. अमेरिका में भी इसी तरह का ट्रेंड देखा गया था जब वो कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा था. हिंदुस्तान में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में एक खतरनाक बात ये है कि ये बच्चों और जवानों को ज्यादा शिकार बना रही है. इसलिए एहतियात ज़रूरी है. इस वीडियो में जानें किन लक्षणों से होगी संक्रमण की पहचान.
Several children are testing positive for Covid-19 infection in Delhi-NCR as India grapples with escalating virus cases in the second wave of the coronavirus pandemic. Watch the video to know about covid symptoms in children.