scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra में कोरोना के 58,993 नए मामले, देखें UP-Delhi का हाल

Maharashtra में कोरोना के 58,993 नए मामले, देखें UP-Delhi का हाल

देश में कोरोना वायरस के मामले बेहताशा गति से बढ़ रहे हैं. हर राज्यों से आने वाले नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल सभी मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा भी की. आज 1 लाख 32 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं, जो कि एक दिन में रिकॉर्ड है. पिछले 24 घंटे में 780 मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और पिछले 24 घंटे में 58,993 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 301 मरीजों की मौत हो गई है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 5 लाख को पार कर गई है. अब यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 5,34,603 हो गई है. देखें उत्तर प्रदेश और दिल्ली का हाल.

Maharashtra on Friday recorded nearly 59,000 new cases of the coronavirus disease (Covid-19) and 301 related deaths. Whereas, Delhi reported 8,521 new Covid-19 cases on Friday, making it the highest single-day spike in this year. Friday was also the fourth consecutive day when Delhi reported more than 5,000 Covid-19 cases. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement