कोरोना के खिलाफ भारत की जंग में आज का दिन अहम साबित हो सकता है. आपात स्थिति में कोविड का टीका देने की मंजूरी दी जाए या नहीं, इस पर आज अहम बैठक हो रही है. दो देसी कंपनियों के साथ इस रेस में तीन कंपनियां हैं. उधर, हैदराबाद में भी हलचल है. 60 से ज्यादा देशों के राजनयिक कोविड वैक्सीन की फैसिलिटी देखने पहुंचे थे. जब से कोविड महामारी का प्रकोप फैला है.इससे निपटने के उपाय करने में भारत सबसे अग्रणी रहा है. चाहे लॉकडाउन और एहतियाती उपाय हो या फिर टीके की खोज. भारत में आठ टीके ट्रायल के अलग-अलग चरणों में हैं जिनमें तीन वैक्सीन को लेकर कभी भी अच्छी खबर आ सकती है. देखिए खास कार्यक्रम, सईद अंसारी के साथ.