scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: दिल्ली ने बॉर्डर खोले लेकिन नोएडा में रोक जारी, लगा जाम

VIDEO: दिल्ली ने बॉर्डर खोले लेकिन नोएडा में रोक जारी, लगा जाम

दिल्ली में रेस्तरां, मंदिर और मॉल्स खुल करीब ढाई महीने बाद आज खुल गए हैं. साथ ही बॉर्डर की बंदिशें भी खत्म हो गई. दिल्ली सरकार ने कल ही सीमा खोलने का फैसला किया था. आज दिल्ली की सीमा पर गाड़ियां फर्राटा भर रही हैं. लेकिन दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर अभी कई तरह के पाबंदियां हैं जिसकी वजह से भयंकर लंबा जाम लग रहा है और लोगों को दिक्कत आ रही है. दिल्ली से नोएडा के लिए गाड़ियों की छान-बीन की जा रही है. वाहन को चेकिंग करने के बाद हीं जाने दिया जा रहा है जिसकी वजह से डीएनडी फ्लाइओवर पर जाम लग रहा है. देखें वीडियो.

Delhi has also begun slowly opening up, beginning with its borders. There was huge traffic at the Delhi-Noida border today as the capital has now opened up even for non-essential services with some restrictions. Commuters are facing a lot of trouble as traffic snarls. Delhi COVID-19 cases crossed 27-000 mark.

Advertisement
Advertisement