करीब ढाई महीने बाद आज देश भर के कई शहरों में मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं. भक्तों का अब इंतजार खत्म हो गया है, दर्शन के लिए अब मंदिर खुल चुके हैं. हालांकि कोरोना का प्रकोप देखते हुए कई निवारक उपाय भी लिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. सीएम योगी मंदिर परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते दिखे. देखें वीडियो.
After over 70 days of lockdown, the religious places are opened worship for devotees with some norms like social distancing, no touching of idols or holy books, take-off shoes in vehicles. Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath offer prayers at Gorakhnath temple. Watch the video to know more.