कोरोना वायरस को लेकर नियमित प्रेस कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्रालय ने कहा कि सरकार विदेश में फंसे भारतीय को वापस लाएगी. उन्हें लाने की प्रक्रिया 7 मई से शुरू होगी. विदेश से आए इन लोगों को 14 दिनों तक क्वारनटीन में रहना होगा. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा केस आए हैं और सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं. उन्होंने कहा कि इस दौरान 195 लोगों की जान गई है और 3900 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि कोरोना का रिकवरी रेट बढ़कर 27.41 फीसदी हो गया है. इस वीडियो में देखें कोरोना से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट्स.