scorecardresearch
 
Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय: 24 घंटे में 27 लोगों की कोरोना से मौत, 1334 नए केस आए सामने

स्वास्थ्य मंत्रालय: 24 घंटे में 27 लोगों की कोरोना से मौत, 1334 नए केस आए सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी कि 2,231 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं और 507 लोगों की देशभर में मौत हो गयी है. पिछले 24 घंटे में 1,134 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 27 लोगों की मौत हो गयी है. 12,974 लोग इस कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. 23 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के 43 जिले में पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है. 20 अप्रैल के बाद भी कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों में रियायत नहीं दी जाएगी.

In a daily briefing on coronavirus, Health Ministry Joint Secretary Luv Aggarwal said 2,231 patients have recovered and 507 people died. In the last 24 hours 1,134 new cases were reported and 27 died. Total tally marks up to 12,794 across the country. According to ICMR reports 37,000 tests for coronavirus have been conducted in the last 24 hours. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement