महाराष्ट्र में सबसे डरावनी खबर मुंबई के वर्ली इलाके से हैं, यहां तो जैसे कोरोना वायरस का विस्फोट हो गया है. वर्ली में एक ही दिन में 56 सामने आए तो ये सबसे खतरनाक हॉट स्पॉट बन गया. वर्ली को पहले ही सील किया जा चुका है, जिस स्पीड से वर्ली में कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुई जानकार ये भी कह रहे हैं कि कहीं कोरोना वायरस यहां तीसरी स्टेज में ना पहुंच गया हो. घनी बस्ती को देखते हुए ये बेहद की खतरनाक है. यहां कोरोना के मरीज 150 के पास पहुंच रहे है. वहीं एशिया की सबसे बड़ी झोपड़पट्टी धारावी में अब तक 13 पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से दो की मौत हो चुकी है. यहां कम्युनिटी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. हालांकि, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. जो भी लोग संक्रमित के संपर्क में थे उन सभी को क्वारंटाइन किया गया है. बीएमसी ने धारावी में रैपिड टेस्टिंग शुरु करने की प्लानिंग की है. इसके लिए दक्षिण कोरिया से एक लाख टेस्टिंग किट मंगाई हैं.
The rising graph of coronavirus cases in Maharashtra is causing worry for the Uddhav Thackeray government. Dharavi, the largest slum, remains a headache for the government where civic officials face resistance in screening drive. A locality in Mumbai, Worli records 56 new coronavirus positive cases. BMC has converted the National Sports Club of India dome into a quarantine facility for 500 people. 13 new positive cases of COVID-19 have been found so far in Asia largest slum, Dharavi, out of which 2 died due to this.