देश में कोरोना वायरस की रफ्तार बेकाबू हो गई है और नई लहर सबसे बड़ी चुनौती बनकर सामने आई है. देश में पहली बार 24 घंटे के भीतर एक लाख से अधिक कोरोना वायरस के केस दर्ज किए गए हैं. सोमवार को भारत में कोरोना वायरस के 1.03 लाख मामले सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के केस रिकॉर्ड तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 57 हजार से ज्यादा मामले आए और 222 लोगों की मौत हुई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
India’s daily Covid count scaled a new peak Sunday, with more than 1 lakh cases being reported for the first time ever. Over 57,000 positive cases were reported from Maharashtra alone, a new record for the state that has now imposed a weekend lockdown, as the national tally crossed 1 lakh. Watch the video.