प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज सर्वदलीय बैठक हुई. प्रधानमंत्री ने इस बैठक में कोरोना वैक्सीन पर विस्तार से चर्चा की. प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले कुछ हफ्तों तक देश को कोरोना वैक्सीन मिल जाएगा. केंद्र और राज्य सरकारों ने टीका के वितरण को लेकर काम शुरू कर दिया है. वैज्ञानिकों की हरी झंडी के बाद टीका कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा. देखें वीडियो.
Good news on the vaccine front. On Friday, PM Narendra Modi has said that a vaccine will be ready in the next few weeks in an all-party meeting. Speaking at the All-party meet, PM Modi said that as soon as scientists give a green signal, vaccination will start in India. Watch the video to know more.