scorecardresearch
 
Advertisement

Vaccine की मारामारी कब होगी खत्म, टीकाकरण का समझें पूरा गणित

Vaccine की मारामारी कब होगी खत्म, टीकाकरण का समझें पूरा गणित

आज देश के सबसे बड़ा मिशन वैक्सीनेशन बन गया है. जल्द से जल्द और ज़्यादा से ज़्यादा आबादी को कैसे टीका लगे, कैसे टीके की उपलब्धता बढ़े और कैसे वैक्सीन पर मारामारी को कम किया जाए ये बहुत बड़ी चुनौती है. क्योंकि जो लोग टीका लगवाना चाहते हैं, उन्हें आसानी से वैक्सीन आज भी नहीं मिल रही है. 18 प्लस आबादी के लिए तो एक तरह से वैक्सीन का अकाल हो गया है. इस वीडियो में टीकाकरण का समझें पूरा गणित.

Today, the country's biggest mission is vaccination. Inoculation is being done in the states so that the maximum population gets vaccinated. But the biggest hurdle is the availability of vaccines. Many people are willing to get vaccinated but they are not getting the vaccine easily. There has been a famine of vaccines for the population that is 18 years and above. Here is the whole mathematics of the vaccination drive of India. Watch this report.

Advertisement
Advertisement