scorecardresearch
 
Advertisement

Coronavirus: आ रही है Covid-19 की वैक्सीन, कितनी होगी असरदार?

Coronavirus: आ रही है Covid-19 की वैक्सीन, कितनी होगी असरदार?

कोरोना संकट से दुनिया जूझ रही है. साल का सबसे बड़ा सवाल ये रहा है कि कोरोना की असरदार वैक्सीन कब आएगी और कितनी कामयाबी लाएगी. अमेरिका की दो बड़ी बॉयोटेक कंपनियों मॉडर्ना और फाइजर ने इस मामले में बड़ी कामयाबी हासिल की है. मॉडर्ना का दावा है कि उसकी वैक्सीन 94.5 फीसदी असरदार है तो फाइजर ने अपनी वैक्सीन को 90 फीसदी असरदार करार दिया है. ये दोनों वैक्सीन इसी महीने बाजार में आ रही हैं. अमेरिका के साथ-साथ रूस की वैक्सीन स्पुतनिक भी खूब चर्चाओं में है. कोरोना से लड़ने के लिए इसका ही दुनिया में सबसे पहले एलान किया गया था. अब ये वैक्सीन कानपुर में आ रही है ताकि इसका आगे का ह्यूमन ट्रायल किया जा सके. उधर, देश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने दावा किया है कि भारत में बनी वैक्सीन अगले साल के शुरूआती महीनों में आ जाएगी. देखिए बेहद खास शो, चित्रा त्रिपाठी.

Advertisement
Advertisement