scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से जंग में योगी सरकार का एक्शन प्लान, 1 लाख बेड इलाज के लिए तैयार

कोरोना से जंग में योगी सरकार का एक्शन प्लान, 1 लाख बेड इलाज के लिए तैयार

यूपी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए योगी सरकार एक्शन में है. योगी सरकार ने लॉकडाउन 3 में कोरोना से निपटने के लिए नए इंतजाम करने पर जोर दिया है. वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से जिन लोगों को परेशानी हो रही है सरकार उनके लिए खाद्यान्न वितरण कर रही है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा 18 करोड़ गरीबों को 2 बार का खाद्यान्न वितरित हो चुका है. 30 लाख जरुरतमदों को भरण-पोषण भत्ता दे रही है. कोरोना के उपचार के लिए 1 लाख बेड तैयार किए गए हैं. साढ़े छह लाख से अधिक प्रवासी मजदुरों को प्रदेश लेकर आया गया है.

In the battle against COVID-19, Uttar Pradesh Yogi Adityanath govt. prepared a concrete plan so that no one would suffer. CM Yogi Adityanath on Tuesday said two times food grains have been distributed to 18 crore needy people in the state. Living allowance is given to more than 30 lakhs people. 1 Lakh beds have been prepared as the virus cases surged. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement