कोरोना वैक्सीन के संकट को दूर करने के लिए भारत अब देश के अंदर ट्रायल करने की बाध्यता को खत्म कर चुका है. और इसीलिए बीते 2 महीनों में कोवीशील्ड और कोवैक्सीन के अलावा रूस की स्पूतनिक वी और अमेरिका की मॉडर्ना वैक्सीन को भारत में मंजूरी मिल पाई है. स्पूतनिक वैक्सीन कम तादाद में ही सही, लेकिन जून से भारत में उपलब्ध है. और अब मॉडर्ना वैक्सीन की उपलब्धता अगले 2-3 दिन में हो सकती है. मॉडर्ना वैक्सीन सरकार अस्पतालों में उपलब्ध होगी. केंद्र सरकार मुफ्त में राज्यों को वितरण करेगी. देखें वीडियो.
India has given emergency approval to US pharmaceutical giant Moderna's covid vaccine. Moderna has been added to the list of covid vaccines available in India. With approximately 94.1% of efficacy, Moderna will be the first internationally-developed vaccine and the fourth jab to be approved in India. In the coming 2-3 days India to get Moderna through the US COVAX initiative. Watch the video to know more.