Covaxin बनाने वाली भारत बायोटेक ने 2 से 18 साल के बच्चों पर किए vaccine के trial का data SEC और CDCSO को सौंप दिया है. इसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही Drugs Controller General of India (DGCI) की मंजूरी भी मिल सकती है. मंजूरी मिलने के बाद ही बच्चों का vaccination program शुरू हो सकेगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.