scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना से जंग में कारगर साबित होगी 3D प्रिंटिंग से बन रही ये फेस शील्ड

कोरोना से जंग में कारगर साबित होगी 3D प्रिंटिंग से बन रही ये फेस शील्ड

कोरोना के इस दौर में चेहरा ढकने को लेकर कई इनोवेशन भी हो रहे हैं. बैंगलुरु की एक कंपनी ने चेहरे को ढकने के लिए पारदर्शी फेस शील्ड बनाई है. इसे थ्रीडी प्रिंटर की मदद से प्रिंट करके तैयार किया जा रहा है. ये फेस शील्ड आम लोगों, पेट्रोल पंप सहित कई ज़रूरी सेवाओं वाली जगहों पर काम करने वालों और खासतौर पर स्वास्थ्य कर्मियों के काम आ सकता है और उन्हें कोरोना के संक्रमण से और छींक या खांसी के ज़रिए हवा में फैले ड्रॉपलेट्स से बचा सकता है. कोरोना वायरस का संक्रमण सिर्फ नाक या मुंह से ही नहीं हवा में फैले ड्रॉपलेट्स के ज़रिए आंख से भी हो जाता है. इसलिए जो स्वास्थ्य कर्मी कोरोना रोगियों की देखभाल कर रहे हैं या जो लोग सार्वजनिक स्थानों पर ज़रूरी सामान की दुकानों पर, पेट्रोल पंप पर काम कर रहे हैं उन्हें ज़्यादा खतरा होता है. इसी समस्या को इस इनोवेशन के ज़रिए सुलझाया गया है. इसे मास्क के साथ इस्तेमाल करने से अच्छे नतीजे मिल सकते हैं. अब तक ये कंपनी पूरे देश में 2000 ऐसे फेस शील्ड सप्लाई कर चुकी है.

The biggest problem that the health care professionals are facing in their fight against Covid-19 is the shortage of N95 masks. Amid the shortage of masks and continuous increase in positive cases, a Bengaluru-based factory is manufacturing face shields which will come in handy now as these allow an N95 mask to be utilised for a longer period of time. Watch video.

Advertisement
Advertisement