scorecardresearch
 
Advertisement

245 रुपये की कोरोना टेस्टिंग किट, सरकार चुका रही थी 645 रुपये!

245 रुपये की कोरोना टेस्टिंग किट, सरकार चुका रही थी 645 रुपये!

कोरोना के संक्रमण से बचाव और उसके इलाज के लिए टेस्टिंग जरूरी है. इसके लिए चीन से रैपिड टेस्टिंग किट्स मंगाए गए. लेकिन इंपोर्टर और डिस्ट्रीब्यूटर्स कंपनियों का एक विवाद दिल्ली हाईकोर्ट में पहुंचा तो पता चला कि 245 रुपये की किट पर सरकार को 600 रुपये कीमत चुकानी पड़ रही है. इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि कोई किट 400 रुपये से महंगी नहीं बिकेगी. देखें वीडियो.

The Delhi High Court capped the price of imported antibody test kits at 400 rupees each, less than the rate of 600 rupees approved by the Indian Council of Medical Research (ICMR). Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement