कोरोना संक्रमण से भारत जूझ रहा है. फरवरी में ही इस खतरनाक वायरस ने हिंदुस्तान में दस्तक दी, तब से लगातार केसेज बढ़ते रहे. सरकार ने कोरोना से बचने के लिए हर संभव उपाय किया. देश में लॉकडाउन लगाया गया. मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत भी लोगों को दी गई. हर बार दोहराया गया कि दो गज की दूरी, बेहद जरूरी, लेकिन नतीजे ढाक के तीन पात. 9 महीने बाद लोग कोरोना संक्रमण से बेपरवाह हो गए हैं. दिल्ली में हर रोज 5 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं, ये आंकड़े डराने वाले हैं. ये आंकड़े हैरान कर रहे हैं कि कहीं कोरोना एक बार फिर उसी तेजी के साथ वापसी तो नहीं कर रहा. देखिए तेज का खास कार्यक्रम, फिर जागा कोरोना का जिन्न.