कोरोना से महाराष्ट्र राज्य सबसे अधिक प्रभावित है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के नए मामले रोजाना पिछला रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 36 सौ से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 152 लोगों की जान चली गई है. महाराष्ट्र में कोरोना से हाल बेकाबू हो गए हैं. संक्रमण खतरनाक से बहुत खतरनाक की कैटेगरी में आ गया है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए मोदी सरकार तो जिम्मेदार ठहराया है. देखें वीडियो.
Maharashtra remains to be the worst-affected state due to the COVID-19 in India. In the last 24 hours, more than 36 hundred new cases have been reported and 152 people died. Total COVID-19 cases count near to 98 thousand. Maharashtra Ex-CM Prithviraj Chavan blames the Modi government for the drastic spread of the virus. Watch the video to know more.