महाराष्ट्र एक बार फिर लॉकडाउन की कगार पर है. महाराष्ट्र में कोविड के केस बढ़ते जा रहे हैं. इसमें सबसे अहम बात ये है कि उद्धव सरकार में भी कोविड ने सेंधमारी कर ली है. आज कैबिनेट मंत्री छगन भुजबल भी कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. वो कल ही शरद पवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल हुए थे. इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे, जल संसाधन मंत्री जयंत पाटील, अन्न और औषधि प्रशासन मंत्री राजेंद्र शिंगणे, स्कूली शिक्षा मंत्री बच्चू काडू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. एक हफ्ते के भीतर ये सारे केस हुए हैं. देखें खास कार्यक्रम, मीनाक्षी कंडवाल के साथ.