कोरोना महामारी से देश में संकट बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 3000 तक पहुंच गई है. वहीं मरने वालों की संख्या 77 हो गई है. वहीं दुनियाभर में कोरोना की वजह से मरने वालों का आंकड़ा 60 हजार से ज्यादा हो गया है. कोरोना से बचाव के लिए मास्क को बेहद जरूरी माना जा रहा है. लेकिन कई बार लोग दुविधा में रहते हैं कि कौन से मास्क का इस्तेमाल सबसे बेहतर होगा. इसके बारे में आजतक के खास कार्यक्रम हल्ला बोल में बातचीत के दौरान डॉक्टर्स ने विस्तार से बताया. जानने के लिए देखें वीडियो.
The number of confirmed cases in India is nearing 3,000 and includes 68 deaths and 184 recoveries. Meanwhile, many people are confused that which mask they should use for protection. In this video, doctors will tell you about different types of masks. To know more watch this video.