scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: खोद डाले गांवों से गुजरने वाले रास्ते! दिल्ली पर यूं सख्त हुआ हरियाणा

VIDEO: खोद डाले गांवों से गुजरने वाले रास्ते! दिल्ली पर यूं सख्त हुआ हरियाणा

शुक्रवार सुबह 10 बजे से दिल्ली का आखिरी बॉर्डर भी सील कर दिया गया है. गुरुग्राम के रास्ते दिल्ली आवाजाही करने वालों पर भी हरियाणा सरकार ने रोक लगा दी है. बाकी बॉर्डर की तरह यहां भी अब सिर्फ केंद्र सरकार का चुनिंदा पास मान्य होंगे. हरियाणा सरकार ने बॉर्डर सील करने का फैसला इसलिए किया है कि कोरोना के प्रसार को कम किया जाए. हरियाणा सरकार के इसी आदेश के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली की की चारों तरफ से घेराबंदी हो गई है. पहले उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद ने दिल्ली से लगती अपनी सीमाएं सील की था. इसके बाद हरियाणा ने सोनीपत बॉर्डर सील किया, फिर फरीदाबाद और आज गुरुग्राम बॉर्डर भी सील कर दिया गया.

Two days before the nationwide lockdown is scheduled to end. Gurugram District administration has issued orders barring cross-border movement with Delhi. The fresh curbs which came into force today morning are done to contain the spread of Coronavirus. There are over 57 cases of COVID-19 in Gurugram. 300 cases of COVID-19 in Haryana and 3 deaths reported till now.

Advertisement
Advertisement