कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है. कोरोना से निपटने के लिए हर संभव कोशिशें की जा रही हैं. कोरोना संक्रमितों मरीजों के लिए दवाईयों पर रिसर्च की जा रही है. एक दवाई जिसने कोरोना के खिलाफ जंग जीतने की उम्मीद जताई है. जापान सरकार ने कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ों के इलाज के लिए एन्टीवायरल दवा रेमडेसिविर को मंज़ूरी दे दी है. और जल्द ही जापान एक और दवा अविगन को भी मंज़ूरी देने की तैयारी कर रहा है. जापान के प्रधानमंत्री शिन्ज़ो आबे ने कुछ दिन पहले ही इस दवा को मंजूरी देने का इशारा कर दिया था. इसके साथ ही जापान अमेरिका के बाद दूसरा ऐसा देश है जहां रेमडेसिविर को आधिकारिक तौर पर कोरोना के इलाज में इस्तेमाल करने की मंजूरी मिली है.
Due to the COVID-19 whole worlds are facing a severe crisis. To battle against the deadly virus every possible effort is being made. Scientists are doing research on medicine. Anti Viral drug Remadecivir came out as a ray of hope. After America, Japan authorize Remadecivir drug to tackle the virus. Watch the video to know more.