देशभर में आज से कोरोना के खिलाफ महाजीत की शुरुआत हो गई. प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल संबोधन के जरिए कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की, जिसके बाद पूरे देश में तयशुदा सेंटर पर हेल्थ वर्कर्स और फ्रंटलाइन वॉरियर्स को वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया. भारत की विशाल आबादी को देखते हुए देश में शुरू हुआ ये टीकाकरण अभियान और भी अहम हो जाता है. खास बात ये है कि देश की जिस बड़ी आबादी को कोरोना के खिलाफ कमजोर कड़ी बताया जा रहा था, उसी ने कोरोना पर जीत की आधारशिला रखी. आलम ये है कि दुनिया के कई मुल्कों की जितनी आबादी नहीं है उतनी आबादी को तो भारत में पहले चरण में ही वैक्सीन लगाई जा रही है. कोरोना के कहर से लेकर कोरोना के काल तक क्या है पूरी कहानी, देखें वैक्सीननामा.