कोरोना संकट के बीच जहां एक तरफ भारत की टेस्टिंग क्षमताओं को लेकर कई सवाल उठे हैं दूसरी ही तरफ भारत में ऐसी कई कंपनियां हैं जो सरकार की इस स्तर पर मदद कर रही हैं जिन्होंने रैपिड टेस्टिंग किट जैसे प्रॉडक्ट हैं. नू लाइफ केयर के चेयरपर्सन डॉ नदीम रहमान ने नोएडा स्थित लैब में रैपिड टेस्टिंग बनाई है. ये रैपिड टेस्टिंग किट 15 मिनट में नतीजे दिखा देगा. कैसे काम करता है यह किट. जानने के लिए देखें वीडियो.
Amid the Coronavirus crisis, apart from importing the rapid testing kits, Doctors and health experts are developing these in India as well. A rapid testing kit has been developed by Dr Nadeem Rahman, Chairman of NU Life Care. This rapid testing kit can give results in just 15 minutes. For more details watch this video.