2020 से पूरी दुनिया निजात चाहती है लेकिन 2021 का स्वागत उस ढंग से नहीं किया जा सकता है, जिस तरह हर साल नए साल का स्वागत होता है. कोरोना काल में नए साल का स्वागत बहुत सावधानी के साथ करना होगा. जिससे, 2021 में कोरोना संक्रमण की रफ्तार न बढ़ सके. नए साल पर दिल्ली में कड़े दिशानिर्देशों के पालन के साथ जश्न की छूट दी गई है. मुंबई में नए साल पर न तो लोग कहीं जमा हो सकते हैं, न ही कहीं पार्टी कर सकते हैं. मुंबई में रात 11 बजे के बाद किसी तरह की पार्टी की इजाजत नहीं होगी. कोरोना संक्रमण का कहर बुरी तरह झेल चुकी मुंबई कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहती भारत में कोरोना संक्रमण काबू में आता दिख रहा है. ऐसे ही समय में ब्रिटेन से वायरस के नए स्ट्रेन के यहां पहुंचने से खौफ बढ़ गया है. अगर कड़ाई के साथ इसे रोका नहीं गया तो स्थिति बिगड़ते देर नहीं लगेगी. देखें खास कार्यक्रम, तेज के इस वीडियो में.