scorecardresearch
 
Advertisement

Corona Update: देश में फिर से बेलगाम हो रहा कोरोना, 24 घंटे में 13313 केस

Corona Update: देश में फिर से बेलगाम हो रहा कोरोना, 24 घंटे में 13313 केस

कोरोना के केसों में आज भी उछाल देखने को मिला है. पिछले 24 घंटे में कोविड के 13 हजार से ज्यादा (13,313) नए मामले देखने को मिले हैं. यह नंबर बुधवार के मुकाबले 8.7 फीसदी ज्यादा है. इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोविड की वजह से 38 लोगों ने जान भी गंवाई है. फिलहाल भारत में कोविड के 83 हजार से ज्यादा मरीज (एक्टिव केस) मौजूद हैं. जिन पांच राज्यों में कोविड की स्थिति चिंताजनक है, उसमें केरल (4,224), महाराष्ट्र (3,260), दिल्ली (928), तमिलनाडु (771) और उत्तर प्रदेश (678) शामिल हैं. कुल नए केसों में से 74.07 फीसदी इन्हीं पांच राज्यों से आए हैं. वहीं कुल नए केसों में सिर्फ केरल की हिस्सेदारी 31.73 फीसदी है.

Advertisement
Advertisement