महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है. कोविड-19 के नए मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना से सबसे ज्यादा त्रस्त महाराष्ट्र है और इस राज्य में रविवार को 16,620 नए कोरोना केस सामने आए, जो इस साल एक दिन में यहां पर दर्ज सबसे ज्यादा मामले हैं. पिछले दो दिनों से राज्य में 15 हजार से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं. इस बीच केंद्रीय हेल्थ सेकेट्री ने महाराष्ट्र सरकार को चिट्ठी लिखी है. मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख कर अगाह किया जा रहा है कि राज्य को बुरे से बुरे हालात के लिए तैयार रहना होगा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.
Maharashtra is ‘in the beginning of a second wave of Covid’, the Union government has said in a letter to the Uddhav Thackeray-led government, urging the State to focus on containment strategies.Meawhile, the Maharashtra government has announced fresh curbs amidst rising Covid-19 cases in the state. Watch the video for more information.