देश में एक बार फिर से कोरोना का कहर जारी है. खास तौर से महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक और पंजाब जैसे राज्यों में कोरोना कहर बरपा रहा है. इन राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. आज कोरोना बुलेटिन में हम आपको दिखाएंगे कोरोना के सबसे ताजा आंकड़े और बताएंगे देश में कोरोना किस तरह पैर पसार रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 22,854 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में मरने वालों की संख्या 126 है. भारत में कोरोना के अब तक कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 12 लाख 85 हजार 561 हो गए हैं. कोरोना से मरने वालों के आंकड़ों की बात करें तो ये बढ़कर एक लाख 58 हजार 189 हो गया है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Amid an intensive and accelerating inoculation drive, India is witnessing a worrying spike in the rate of Covid-19 infection across the country with the number hitting 22,854 in the past 24 hours. The worst-hit five states, according to the latest government updates, were Maharashtra, Kerala, Punjab, Karnataka, and Gujarat. Watch this report.