Corona Update: देश में पिछले एक हफ्ते से कोरोना के मामले बढ़ते दिख रहे हैं, ऐसे में लोगों के मन में यह आशंका पैदा हो गई है कि क्या कोई नई लहर आ गई है? हालांकि, एक्सपर्ट का कहना है कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी. लोग सतर्क रहें, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहें. भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 17,073 नए मामले सामने आए हैं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 94,420 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह दी गई जानकारी के अनुसार, भारत में संक्रमण से 21 और लोगों की मौत हो गई है. इस तरह देश में कोरोना संक्रमितों के मौत का आंकड़ा बढ़कर 5,25,020 हो गया. देखें पूरी खबर.