देश भर में कोरोना की रफ़्तार एक बार फिर बढ़ रही है. हालांकि, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के वैक्सीनेशन से देश को काफी राहत मिलेगी. देश के अलग-अलग राज्यों में 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना का टीका लगाया गया. इस मौके पर बच्चों का उत्साह भी देखने लायक था. देश के अलग-अलग हिस्सों से टीकाकरण सेंटर्स की तस्वीरें सामने आ रही हैं. किस राज्य में क्या तैयारी है देखिए हमारी इस खास रिपोर्ट में.
As the country observes a sharp growth in the covid cases, India started its vaccination drive for the age group of 15 to 18 years from today. On this occasion,children looked quite excited for the vaccination. Watch ground report.